दरगाह सकलैन मियां हुजूर के सज्जादानशीन हज़रत ग़ाज़ी मियां का सैदपुर में इस्तकबाल

धार्मिक

बदायूॅं जनमत‌। खानकाह शाह शराफत अली मियां व सकलैन मियां हुजूर दरगाह बरेली के सज्जादानशीन हज़रत ग़ाज़ी मियां सकलैनुल कादरी की सैदपुर में पहली बार आमद होने पर जगह जगह फूल मालाओं से इस्तकबाल किया गया। मंगलवार को कस्बा सैदपुर के मोहल्ला कुरेशियान नूरी चौक पर अकीदतमंदों ने फातिहांख्वानी का आयोजन किया। जिसमें हजरत सकलैन मियां हुजूर के विसाल के बाद दरगाह के सज्जादानशीन बने हज़रत गाज़ी मियां पहली बार पहुंचे। इस दौरान मैन रोड़ से लेकर जगह जगह उनकी गाड़ी पर फूलों की बारिश की गई। सबसे पहले वह मरहूम उमर कुरैशी के आवास पर पहुंचे, यहां फातिहा में शिरकत की। साथ ही असरार कुरैशी के आवास पर फातिहा के बाद दुआ फरमाई। नातो मनकबत के साथ करबला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश कर सलातो सलाम पढ़ा गया। अंत में हजरत ने दुआ फरमाई।
इस दौरान एसएच कुरैशी, फारूक कुरैशी, मोहम्मद हसन, डाक्टर फुजैल सकलैनी, असरार कुरैशी, कमर सकलैनी, अजहर सकलैनी, बब्लू कुरैशी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *