बदायूॅं जनमत। दिल्ली से नकली नोट बदायू में चलाने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 6400 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। तीनों युवक दिल्ली से तीस हजार रुपये में एक लाख के नकली नोट खरीद कर लाए थे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस की पूछताछ में बताया कि शातिरों ने हरिद्वार के एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये में एक लाख के नकली नोट खरीदे। नकली नोट को बाजार में चलाने के लिए आपस में ही बांट लिए। सोमवार रात थाना अलापुर इलाके में कोल्ड ड्रिंक खरीदने के दौरान युवक ने दुकानदार को 200 का नकली नोट थमाया तो दुकानदार को शक हुआ उसने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पुछताछ करने के बाद पुलिस ने उसके दो और साथी को पकड़ लिया।
पुलिस को युवकों ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने साथी रोबिन के साथ दिल्ली गए थे। वहां हरिद्वार के रहने वाला भगत जी उर्फ नेता जी नाम के व्यक्ति से मिलाया। उसने एक लाख रुपये के नकली नोट तीस हजार रुपये में दिए। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने टीम बनाकर घेराबंदी की और गौंतरा तिराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपने नाम उसावां थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा निवासी मनोज पुत्र गजेंद्र सिंह, अलापुर के मोहल्ला बजरिया के वार्ड तीन निवासी अभय गुप्ता और इसी मोहल्ले के गोविंद उर्फ गौरव गुप्ता पुत्र मदनलाल गुप्ता बताया।
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने इस मामले में कहा कि पकड़े गए तीनों ने दिल्ली में एक युवक को 30 हजार रुपये देकर एक लाख के नकली नोट लाए थे। तलाशी लेने पर 6400 रुपये के नकली नोट भी बरामद हुए हैं। बाकी के नोट वह बाजार में खर्च कर चुके हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।