बदायूं में अस्पताल संचालक की जगह दूधिया की हत्या, हमलावरों का निशाना चूकने पर सिर में लगी गोली

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। दो अस्पताल के संचालन की रंजिश में संचालक की हत्या करने आए हमलावरों ने दूधिया की जान ले ली। हमलावरों ने तमंचे से फायर किया, लेकिन निशाना चूकने से गोली मोहल्ले में दूध बांट रहे दूधिया के सिर में जा घुसी। इससे उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह हुई वारदात से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूधिया का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
सहसवान नगर के हरदत्तपुर मार्ग पर कई साल से अस्पताल का संचालन हो रहा है। वहीं, कुछ माह पूर्व उसी मोहल्ले में एक मकान में दूसरे अस्पताल का संचालन शुरू हो गया था। इस वजह से दोनों अस्पताल के संचालकों के बीच रंजिश पनप गई, जिसको लेकर दोनों के बीच कई दिन से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह करीब दस बजे बाइक सवार तीन हमलावर नए खुले अस्पताल के संचालक को मारने मोहल्ले में पहुंचे थे। हमलावरों ने संचालक को देखते ही तमंचे से उस पर फायर झोंका, लेकिन हमलावरों का निशाना चूक गया। तमंचे की गोली संचालक की बजाय मोहल्ले में दूध बांट रहे गांव कुकरैया निवासी वीरेश पुत्र उदयवीर के सिर में जा लगी, जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीरेश को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्याकांड की तफ्तीश व कातिलों की तलाश में जुट गई है। परिजनों की ओर से अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने दूधिया का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।

घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह : जनमत एक्सप्रेस।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *