बदायूॅं जनमत। पुलिस ने दो तस्करों को 10 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन एक करोड़ है। इस कार्रवाई में बरेली से आई एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स का भी सहयोग रहा। गिरफ्तार तस्कर जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
दातागंज कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर इस्माइलपुर चौराहे के पास से दो संदिग्धों को एक ईको गाड़ी से हिरासत में लिया गया है। तलाशी में उनके पास अफीम बरामद हुई। दातागंज एसएचओ गौरव विश्नोई ने बताया कि दोनों को कोतवाली लाया गया। बरामद माल की तौल की गई तो उसका वजन 10 किलो निकला। इस माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये है। इधर, पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम इरशाद खां निवासी गांव चंदौरा व रामवीर सिंह निवासी गांव नवाबगंज थाना बिनावर बताया।
कानपुर से अफीम लाकर महंगे दामों में बेचते हैं…
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बुकिंग पर गाड़ी ले जाते हैं और कानपुर से अफीम लाते हैं। यहां लाकर माल को महंगे रेट में बेचते हैं। पहले भी दो बार कानपुर से माल ला चुके हैं। रामवीर ने बताया कि वह पंजाब के मोगा में मजदूरी को जाता था। वहां झारखंड का एक शख्स मिला था। वह अफीम का कारोबारी है। महीने भर पहले दो किलो अफीम लाए थे और यहां लाकर खपा दी। डिमांड लगातार आ रही थी इसलिए दोबारा ज्यादा माल लेकर फर्रुखाबाद के रास्ते लौट रहे थे लेकिन रास्ते में धरपकड़ हो गई।
एसएचओ ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों से जिन लोगों ने माल खरीदा था, उनकी तलाश की जा रही है। ताकि पूरा रैकेट पकड़ा जा सके।