ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आला हजरत का कलाम पढ़ने पर अकीदतमंदों से मारपीट

अपराध

जनमत एक्सप्रेस। अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के दौरान आला हजरत का कलाम पढ़ने पर अकीदतमंदों के साथ मारपीट की गई। इसे प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन अहसन मियां, फरमान हसन खां और आइएमसी प्रवक्ता ने विरोध जताया। इस मामले में ख्वाजा गरीब नवाज के खादिमों ने पहले ही आशंका जाहिर करते हुए कहा था कि अगर आला हजरत का सलाम पढ़ा गया तो विवाद हो सकता है। इसके बावजूद इस तरह की घटना होने पर कुछ संगठनों पर निशाना भी साधा है।


दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी ने कहा कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में अकीदतमंदों से जो टकराव और बदसलूकी की गई। वह गलत है। किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं और न ही मारपीट किसी मसले का हल है। अमन कायम रखने और हर नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी अजमेर पुलिस प्रशासन की थी। हैरत है कि लाखों की संख्या में जहां देश-विदेश के जयरीन हों, वहां इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी। राजस्थान प्रशासन को इसका जवाब देना चाहिए। वहीं, जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खां ने कहा अजमेर शरीफ में गरीब नवाज के उर्स में आला हजरत का सलाम पढ़ने को लेकर कुछ बदअमनी हुई है। गरीब नवाज का दर हम बरेलवियों की अकीदत का मरकज है। मारपीट की घटना निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *