IPS Transfer: योगी सरकार ने 9 IPS के ट्रांसफर किए, एक सप्ताह में दूसरी बार हुए तबादले

अंतर्राष्ट्रीय अपराध उत्तर प्रदेश व्यापार स्वास्थ्य

संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की दोबारा वापसी के बाद से लगातार योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सक्रिय मोड में हैं। यही वजह है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ ही ट्रांसफर भी कर रहे हैं। गुरुवार को यूपी शासन ने 9 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें 7 एडीजी स्तर के अफसरों के साथ एक डीआईजी और एसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और नियुक्तियों को लागू कर दिया है।

इनको मिली यहां तैनाती
आईपीएस अजय आनंद को एडीजी प्रशिक्षण सुलतानपुर, ज्योति नारायण एडीजी प्रशिक्षण जालौन, रवि जोसेफ एडीजी पीटीसी मुरादाबाद, अशोक कुमार सिंह एडीजी यूपी 112, अशोक कुमार सिंह को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार, मनमोहन कुमार एडीजी अपराध, सतीश कुमार माथुर एडीजी रूल्स एवं मैनुअल, सतीश कुमार माथुर को एडीजी मानवाधिकार का अतिरिक्त प्रभार, केएस प्रताप कुमार एडीजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, विजय ढुल एसपी डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है।

बीते गुरुवार को हुए थे 14 IPS के ट्रांसफर
बीते गुरुवार को 14 आईपीएस (IPS) अध‍िकारियों के तबादले किए गए थे। इसमें नौ जिलों के पुलिस कप्‍तान भी शामिल थे। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया था। उन्होंने पूनम का स्थान लिया था, जिन्हें एसपी पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। मीट माफिया के विरुद्ध अभियान चला रहे मुरादाबाद के SSO बबलू कुमार को भी वेटिंग में रखा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *