Barabanki News: मारपीट से परेशान होकर पत्नी और बेटी ने की थी BJP बूथ अध्यक्ष की हत्या, बाराबंकी में मिला था शव

अंतर्राष्ट्रीय अपराध उत्तर प्रदेश व्यापार स्वास्थ्य

बाराबंकी: भाजपा का झंडा लगी सफारी गाड़ी में बरामद लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना के हिस्ट्रीशीटर जगतपाल लोधी की हत्या के मामले में बाराबंकी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी और बेटी ने अपने परिचितों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंकने गए थे, मगर गाड़ी कीचड़ में फंस गई, इसलिए उन सब को वहां से भागना पड़ा

पुलिस के मुताबिक, 19 अप्रैल की रात में मृतक अपनी पत्नी और बच्चों पर अत्याचार करता था। आए दिन उन्हें मारा-पीटा करता था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी ने उसे मारने का प्लान बनाया। इसमें उसने बेटी के इलावा बाहर के दो अन्य लोगों को साथ लिया।

पत्नी ने खाने में मृतक को नींद की दवा दे दी। उसके सो जाने के बाद घर में ही पेचकस और चाकू इत्यादि से मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सफारी कार में लाश लेकर इधर-उधर घूमते हुए थाना ज़ैदपुर क्षेत्र तक पहुंचे और उनका प्लान था कि नहर में लाश को फेंक दिया जाए, लेकिन गाड़ी कीचड़ में फंस जाने से यह प्लान असफल हो गया और गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस ने घटना में शामिल पत्नी और बेटी समेत सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जैदपुर कोतवाली इलाके में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे पाटमऊ गांव में नहर पटरी के किनारे बीजेपी का झंडा लगी सफारी गाड़ी दल-दल में फंसी हुई दिखाई दी थी। ग्रामीणों के गाड़ी के पास जाने पर उसमें एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स और अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडे ने गहनता से जांच करने पर मृतक के कब्जे से बैंक पास बुक मिली थी, जिससे मृतक व्यक्ति की पहचान लखनऊ जिले के बक्शी का तालाब निवासी जगतपाल वर्मा के रूप में हुई थी। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया।

बीजेपी बूथ अध्यक्ष थे मृतक के भाई
मृतक जागत पाल के भाई अशोक कुमार ने बताया कि दो साल पहले बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और एक साल से (BKT) बक्शी का तालाब इलाके के बीजेपी बूथ अध्यक्ष थे। सफारी गाड़ी इनकी पत्नी पिंकी के नाम रजिस्टर थी। भाई अशोक ने बताया कि ये राजनीति के साथ प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *