Awanish Awasthi: अव्यवस्था फैलाने के लिए दिया विवादित बयान तो होगी सख्त कानूनी कार्रवाई, बोले अवनीश अवस्थी

अंतर्राष्ट्रीय अपराध उत्तर प्रदेश व्यापार स्वास्थ्य

अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो, इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गृह विभाग और यूपी पुलिस की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने यूपी पुलिस और गृह विभाग को कई दिशा-निर्देश दिए। वहीं, गुरुवार को पर्व और त्योहार सकुशल सम्पन्न हो, इसको लेकर लखनऊ की चौक कोतवाली पहुंचे एसीएस गृह अवनीश अवस्थी (ACS Home Awanish Kumar Awasthi) ने कहा कि अगर कोई अव्यवस्था फैलाने के लिए विवादित बयानबाजी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विवादित बयान देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
विवादित बयान को लेकर अवनीश अवस्थी ने कहा कि ऐसे लोगों को बयान वापस लेने के लिए नोटिस दी जाएगी। अगर नोटिस देने के बाद भी वो अपना बयान वापस नहीं लेंगे तो बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लाउडस्पीकर के मामले पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर माननीय न्यायालयों ने विस्तृत निर्देश दिए हैं। एक निर्धारित डेसिबल के ऊपर इन्हें नहीं जाना चाहिए। ये बहुत महत्वपूर्ण बिंदु है, इस पर बहुत क्लीयर कट निर्देश हैं। उन पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अगर कही कोई दिक्कत होगी तो उसका भी समाधान किया जाएगा।

वहीं, लाउडस्पीकर को लेकर यूपी सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए। उसमें बताया गया है कि धार्मिक स्थलों पर माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन साउंड सिस्टम की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर ना जाए। साथ ही नए धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति ना दी जाए। साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की अनुमति सिर्फ इसी शर्त पर दी जा सकती है कि इससे दूसरे लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

बुलडोजर को लेकर बोले एडीजी एलओ
वहीं, बुलडोजर की कार्रवाई पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर पहले ही शासन के निर्देश आ चुके हैं कि कोई भी व्यक्ति बुलडोजर का दुरुपयोग नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर का इस्तेमाल सिर्फ अवैध निर्माण और सरकारी संपत्ति पर अगर कोई निर्माण हुआ है तो उसे पूरी न्यायिक प्रक्रिया के साथ गिराने में किया जाएगा।

चौक कोतवाली पहुंचे अवनीश अवस्थी
एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर के दुरुपयोग की शिकायतें ना के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि हम माननीय न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन माफियाओं के विरुद्ध न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद कार्रवाई जारी रखेंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी एलओ प्रशांत कुमार लखनऊ की चौक कोतवाली पहुंचे थे। जहां पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की और योगी सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *