बदायूं में जलभराव से राहत की तैयारी; नगर पालिका ने शुरू कराया तीन नालों का निर्माण, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। हर साल बरसात के मौसम में शहर जलभराव की समस्या से दो-चार होता रहा है। मुख्य बाजार से लेकर रिहायशी इलाकों तक सड़कें पानी से लबालब हो जाती हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार नगर पालिका ने इस समस्या से स्थायी समाधान की दिशा में पहल करते हुए तीन बड़े नालों का निर्माण कराना शुरू कर दिया है। इन नालों के बनने से शहर के व्यस्तम इलाके जलभराव से मुक्त होंगे और लगभग एक लाख की आबादी को राहत मिलेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने बताया कि यह निर्माण कार्य मुख्य रूप से छह सड़़का क्षेत्र में किया जा रहा है, जहां पिछले कई वर्षों से बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति गंभीर बनी रहती है। नगर के छह सड़का नुक्कड़ पुलिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मार्ग तक नए नाले की खुदाई कराई जा रही है। यह मार्ग व्यापारिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है और यहां बरसात में दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा छह सड़का से चर्च, पनबड़िया से लावेला चौक मार्ग और शिव मंदिर, गांधी ग्राउंड से होते हुए कश्मीरी चौक तक का इलाका भी नाला निर्माण की योजना में शामिल है। इन स्थानों पर बरसात के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हर बार सड़कें और घर पानी में डूब जाते हैं। नगर पालिका की योजना के अनुसार, इन सभी नालों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे जल निकासी प्रणाली मजबूत होगी और पानी का प्रवाह बाधित नहीं होगा।

नाला निर्माण में गुणवत्ता का रहेगा विशेष ध्यान…

नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने बताया कि इस परियोजना पर लगभग 60 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ बना रहे। साथ ही, स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए काम को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका की इस पहल का स्वागत किया है। व्यापारियों और नागरिकों ने कहा कि हर साल जलभराव से दुकानों का भारी नुकसान होता था। ग्राहक बाजार में आना बंद कर देते थे और कीचड़ के कारण सड़कें नापाक हो जाती थीं। लेकिन इस बार जो नाले बन रहे हैं, उनसे उम्मीद है कि शहर को एक बड़ी समस्या से राहत मिलेगी।   

बरसात से पहले नालों का निर्माण होने की संभावना…

बरसात से पहले इन नालों का निर्माण पूरा हो जाने की संभावना है। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार चलता रहा तो इस बार शहर वासियों को बारिश में जलभराव की परेशानी से काफी हद तक राहत मिल सकती है। नगर पालिका की इस पहल से जहां एक ओर शहर की सुंदरता और सफाई व्यवस्था बेहतर होगी, वहीं दूसरी ओर जलजनित बीमारियों पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी। लोगों को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर वातावरण मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *