बदायूँ जनमत। नगर पालिका परिषद ककराला में आज बुधवार से घर घर कूड़ा उठाने और गीला, सूखा कूड़ा समय 10 बजे तक पालिका के वाहनों में ही डालने को ‘मैं भी दस तक’ मुहिम की शुरुआत की गई। इस मौके पर पालिका ईओ रामसिंह ने बैनर और गुब्बारों से सजाये गए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुहिम का उद्देश्य ककरालावासियों को गीला, सूखा कचरा कूड़ेदान में जमा करने और पालिका के कूड़ा एकत्र करने बाले वाहनों में कूड़ा डालने को प्रेरित व जागरूक करना है।
मुहिम के दौरान लाउडस्पीकर से खुले में व गली में कूड़ा न डालने का एलान किया गया। ईओ रामसिंह ने कहा कि पालिका की ओर से सभी घरों में पहले ही कूड़ेदान दे दिये गए हैं। कूड़ा खुले मे न डाले अन्यथा जुर्माना बसूला जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक शमशाद खां, जमादार, हरपाल, सफाई नायक रवि, संतोष आदि मौजूद रहे।