मंत्री ने आगे कहा कि नकल रोकने के लिए जितनी भी आधुनिकतम सेवाएं ली जा सकती हैं, वे सब ली जाएंगी। शिक्षा पैटर्न इसलिए चेंज किया गया है कि शिक्षा भी ठीक हो और परीक्षा भी ठीक हो। टैबलेट और स्मार्टफोन हम छह महीने में दो लाख बाटेंगे और पांच साल में हर विद्यार्थी को प्रदान कर देंगे। सरकार नई नियुक्तियों की योजना बन रही है, जिससे शिक्षा क्षेत्र मजबूत बने। कोई बाधा आ रही है तो उसे दूर करेंगे।
Yogendra Upadhyay: नई नियुक्तियों की योजना बन रही है, जिससे शिक्षा क्षेत्र मजबूत बने, झांसी में बोले योगेंद्र उपाध्याय
लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Higher Education Minister Yogendra Upadhyay) गुरुवार को झांसी दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में नक़ल उद्योग काफी पल्लवित हुआ। अब सब शिक्षा माफियाओं को खत्म किया जाएगा।