बदायूॅं जनमत। शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं के स्वागत के लिए दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कुलगीत एवं सरस्वती वंदना (अंजली द्वारा प्रस्तुत) से हुई। तत्पश्चात सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में डॉ अर्चना पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वंदना ने अपने आशीर्वचन के माध्यम से छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डॉ ऋषभ भारद्वाज द्वारा “महाविद्यालय एक झलक” विषय पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, उपलब्धियों एवं सुविधाओं की जानकारी दी गई।
इसके पश्चात् डॉ भावना सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं कला संकाय, डॉ बृजेश कुमार ने विज्ञान संकाय, डॉ सरिता गौतम ने वाणिज्य संकाय की विस्तृत जानकारी छात्राओं को प्रदान की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ममता नौगरैया ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने तथा शिक्षा के महत्व को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। अंत में डॉ सतीश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
