इकनॉमिक टाइम्स एजुकेशन समिट में शिक्षक कामरान रोशन ने हासिल की ऑल इंडिया थर्ड रैंक

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। शिक्षक इंजी. मोहम्मद कामरान रोशन ने हाल ही में दिल्ली के लीला एम्बिएंस कन्वेंशन सेंटर, कड़कड़डूमा में आयोजित इकनॉमिक टाइम्स एजुकेशन एनुअल समिट 2025 में भाग लेकर ऑल इंडिया स्तर पर लीडरबोर्ड चैलेंज में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस शिखर सम्मेलन में देशभर से 428 चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें स्कूलों, कॉलेजों और एडटेक कंपनियों के शिक्षक, प्रिंसिपल, डायरेक्टर, सीईओ और अन्य शैक्षिक नेतृत्वकर्ता शामिल थे। इंजी. मोहम्मद कामरान रोशन ने समिट के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, ग्रामीण शिक्षा में तकनीक के उपयोग, नैतिक शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार खुलकर रखे। उन्होंने बताया कि आज के दौर में तकनीक के सही उपयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाई जा सकती है और विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिल सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार, संयम और आत्मविश्वास भी विकसित करना जरूरी है। उनके विचारों को उपस्थित शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान उनकी इस उपलब्धि पर आयोजकों ने उन्हें सम्मानित किया और ऑल इंडिया थर्ड रैंक के लिए विशेष उपहार भेंट किया।
शिक्षक इंजी. मोहम्मद कामरान रोशन एक समर्पित शिक्षक, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के समर्थक और जीवनभर सत्य के साधक हैं। वे हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों और भावनात्मक सुदृढ़ता को प्राथमिकता देते हैं।      संपर्क : 9015447678, kamran09me@gmail.com

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *