बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल प्रांगण में वार्षिकोत्सव समारोह ‘वेदों का ज्ञान एवं हमारी पृथ्वी’ अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विशिष्टतिथि सदर विधायक व पूर्वमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, हरीश शाक्य बिल्सी विधायक द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर के किया।
मुख्यातिथि राजीव कुमार ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें पुस्तकीय शिक्षा के साथ – साथ व्यावहारिक शिक्षा का ज्ञान कराना स्कूलों की जिम्मेदारी होती है। इस जिम्मेदारी को ब्लूमिंगडेल स्कूल पूरी तरह से निभा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के ये बच्चे ही कल का भविष्य हैं और संस्कारित बच्चों ही संस्कारित समाज का निर्माण करते हैं।
सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्य शोभा फ्रान्सिस ने स्कूल की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की अनेक उपलब्धियों तथा ‘लाइफ अॉफ बीडीओ’ से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात नन्हें मुन्नें बच्चों ने अत्यंत मनमोहक अंदाज में हमारी धरोहर ‘वेद’ एवं ‘हमारी प्रथ्वी’ आदि के विषय में अविस्मरणीय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य एवं शहर के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ बच्चों के अभिभावकों ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में मैनेजिंग हेड मेम श्वेता मेंहदीरत्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान देने वाले अध्यापकों, अभिभावकों एवं कार्यक्रम की लगन से तैयारी कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले ‘दिलीप एण्ड ग्रुप’ के संचालक दिलीप रायकवार, आदित्य, सनी, पंकज, भुवनेश, राहुल, दीपक, आदि का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, ईशान मेंहदीरत्ता, हर्षित मेंहदीरत्ता समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।