बदायूॅं जनमत। खेत के ट्यूबवेल पर गए एक युवक की गांव के ही तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह शराब का नशा होना बताया गया है। चारों लोग ट्यूबवेल पर शनिवार दोपहर से ही शराब पी रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
घटना उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कुंवरगांव की है। गांव निवासी 25 वर्षीय अमित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं मृतक के बाबा सतीश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि गांव का ही पप्पू, जाफर और ताराचंद मेरे नाती अमित के साथ शनिवार दोपहर 12 बजे से ही ट्यूबवेल पर शराब पी रहे थे। अमित शाम को घर आया और खाना बांधकर फिर से ट्यूबवेल पर चला गया। रात करीब 9 बजे ताराचंद घर आया और उसने कहा कि अमित की तबीयत बहुत खराब है। चलकर देख लो। जब परिवार सहित वह मौके पर पहुंचे तो अमित के सिर में गोली लगी हुई थी और वह चारपाई पर मृत पड़ा था। उसके पास में एक 315 बोर का तमंचा रखा हुआ था। यह देखने के बाद वह परिवार सहित थाने पहुंचा और घटना कि जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तमंचा वहां से गायब था। पुलिस ने नाती अमित की जेब से दो कारतूस बरामद किये। जबकि तमंचा गायब हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रात में ही हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने पप्पू, ताराचंद और जाफर के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।