बदायूॅं जनमत। एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। थाना कादरचौक क्षेत्र के सिसैया और खजुरा नगला गांव के बीच गुरुवार रात को यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान उसहैत थाना क्षेत्र के नौली फतुआबाद गांव निवासी आकिब के रूप में हुई है। आकिब बदायूं से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कादरचौक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार आकिब दिल्ली में सिलाई का काम करते थे। वह कुछ दिन पहले ही गांव लौटे थे। गुरुवार को वह किसी काम से बदायूं गए थे। आकिब की मौत से उनकी दो छोटी बेटियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है। कादरचौक पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
