बदायूॅं जनमत। विकास क्षेत्र उसावां के ग्राम राजोला में स्थित तालाब के सामने एक नाई जाति का परिवार पिछली कई वर्षों से रह रहा है।
बता दें कि पीड़ित शिवनन्दन पुत्र श्यामपाल पड़ोस के गांव भसुन्दरा में बाल कटिंग का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। वहीं भारी वर्षा के चलते रिजोला स्थित उसके घर के सामने बने तालाब व दीवार से सटे नाले के पानी के कटान ने उसके घर को अपनी चपेट में ले लिया है। पीड़ित ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत के अधिकारियों को दी, परन्तु नतीजा शुन्य ही रहा।
वहीं परेशान होकर पीड़ित ने परिवार की सुरक्षा के लिए नाले व तालाब के पानी के कटान से होने वाली क्षति को रोकने की आलाधिकारियों से गुहार लगाई है।
