बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए ‘वृक्षारोपण अभियान’ के तहत पौधों का रोपण किया गया। जिसमें सभी ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आगाज़ निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता एवं अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर अध्यक्षा महोदया ने कहा कि यदि हम इसी प्रकार वृक्षों का कटान अपनी सुख-सुविधाओं के लिए करते रहे तो भविष्य में अत्यंत ही भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी परिस्थितियों व प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए आवश्यक है कि हम सभी मिलकर प्रकृति के संरक्षण एवं एक पौधा हर व्यक्ति लगाने का प्रण लें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव राठौर ने भी वृक्षों के कटान से होने वाली हानियों से अवगत कराते हुए इनकी सुरक्षा का आह्वान किया। सभी से इस पौधरोपण श्रृंखला को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, कोऑर्डिनेटर एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूल परिवार उपस्थित रहा।