बदायूं पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन किया

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत‌। पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने सघन दस्त नियंत्रण अभियान का विधिवत उद्घाटन किया। यह अभियान 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि सघन दस्त नियंत्रण अभियान का उद्देश्य दस्त के कारण होने वाली शिशु-मृत्यु को कम करने के साथ निर्जलीकरण के मामलों में प्रबंधन के लिए सुविधा स्तर को सुदृढ़ बनाना एवं जागरूकता माध्यम से दस्त की रोकथाम और नियंत्रण कर समुदाय में जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है।
पखवाड़े में आशा के सहयोग से गृह-भ्रमण कर उपलब्ध फॉर्मेट के अनुसार ओआरएस के साथ जिंक टेबलेट पांच वर्ष उम्र के सभी बच्चों को मुहैया कराना है। जिसमें बच्चों के माता-पिता को ओआरएस के घोल बनाने की विधि के साथ साफ-सफाई पर ध्यान देना एवं बच्चों के हाथ की सफाई पर ध्यान देने के लिए भी जागरूक करना है।
इस दौरान मुख्य खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव, खाद्य निरीक्षक केशव गंगवार, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खाँ, लिपिक नवेद इकबाल गनी, जहांगीर, महेश बाबू, सचिन सक्सेना, रजनेश चन्द्र, सुमित सिंह, परवेज, इमरान, राकेश सोनकर, शरीक, मनोज सोनकर, प्रदीप सिंह, राजपाल, गजेन्द्र सिंह, मसरूर, पीएस आई इंडिया से शशांक दुबे, दानिशवर आदि मौजूद थे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *