बदायूं में दुकानों की दस्तक बनीं सिर दर्द: सफाई न होने से परेशान मोहल्लावासी डीएम को देंगे शिकायती पत्र

स्वास्थ्य

बदायूँ जनमत। नगर पालिका परिषद बदायूं के वार्ड नम्बर 16 मोहल्ला खंडसारी में चौधरी बाली मस्जिद के समीप बिना बरसात के ही नालियों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जिससे वहां से निकलने में राहगीरों एंव नमाजियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पडता है। वहां का सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी पर ऊतारू है जो कभी कभार आकर खानापूरी करके चला जाता है।
मौहल्ला निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मचारी यह कहकर सफाई नहीं करता है कि यहां दुकानों के आगे बनी हुई दस्तकों की वजह से जब नालियों में झाडू और फौडिया ही नहीं पडती है तो सफाई कैसे करूं। साथ ही बड़े बाजार के नुक्कड़ मौहल्ला खंडसारी के मोड पर बनी इन नालियों के ऊपर की पुलिया भी पूरी तरहां से चोक है।
लोगो की परेशानियों को देखते हुए सभासद तंजीम फातमा के पति कमाल उददीन उर्फ राजा ने दुकानदारों से वार्ता कर दुकानों के आगे बनी दस्तकों को तुड़वाने को कहा तो उनके कहने पर बहुत से दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बनी दस्तकों को तुड़वा भी लिया।
लोगों का कहना है कि कुछ दुकानदारों की मनमानी व उनकी दबंगई के चलते अभी कुछ दुकानों के आगे बनी दस्तकों को नहीं तुडवाया गया है। जिसकी वजह से वहां गंदगी का बुरा हाल है।
सभासद पति कमाल उददीन उर्फ राजा ने बताया की जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बनी दस्तकों को नहीं तुड़वाया है, उनकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से कर दी गई है। साथ ही पालिका टीम द्वारा सर्वे भी हो चुका है और उन दुकानदारों के पास जल्द नगर पालिका परिषद द्वारा नोटिस भेज दिये जायेंगे।
मोहल्ले में सफाई व्यवस्था चौपट होने की वजह से मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने का निर्णय लिया है। इस मौके पर मोहम्मद इमरान कादरी, मुन्ना लाल गुप्ता एडवोकेट, मंजूर कुरैशी, मोहम्मद हनी, अमन कुरैशी, समीर वकील, मोहम्मद नाजिम अंसारी, मोहम्मद आसिफ, असरार बडे, मौहम्मद वासिफ, हारुन अंसारी, मौहम्मद फहीम कादरी आदि मौजूद रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *