बदायूॅं जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रक्तदान शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने स्वयं का रक्तदान कर छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। तत्पश्चात एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव एवं इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार ने रक्तदान किया।
प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर उन वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी दुर्गम चोटियों पर पहुंचकर घुसपैठियों को पराजित कर तिरंगा फहराया था। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि कारगिल, द्रास, तोलोलिंग, बटालिक जैसी चोटियों पर पहुंचकर सैनिकों की तरह हम देश की रक्षा नहीं कर सकते किंतु देश की रक्षा करने वाले घायल सैनिकों की जीवन रक्षा के लिए हमारा रक्त काम आ जाए तो यह हमारा सौभाग्य है।
डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे शरीर का एक-एक कतरा देश के काम आए यही शहीद सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर आराध्या मिश्रा, नेहा शर्मा,आकांक्षा, रूबी, साधना, प्रदीप कुमार आदि ने रक्तदान किया।