बदायूँ जनमत। बरेली हाईवे पर बिनावर थाना क्षेत्र में बाइक से गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक एक ढाबे पर बतौर हलवाई काम करता था। मामले की जानकारी पर ढाबा संचालक यहां पहुंचा। जबकि परिजनों को भी पुलिस ने मामले की जानकारी भिजवाई है। स्टाफ ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
थाना मूसाझाग इलाके के रिजौली गांव में रहने वाला उमेश (35)घटपुरी गांव में स्थित शिवा होटल पर खाना बनाने का काम करता था। सोमवार दोपहर बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और वह डॉक्टर के यहां दवा लेने की बात कहकर वहां से निकला था। एक अन्य साथी को वह साथ ले गया था। रास्ते में वह चलती बाइक पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी पर पहुंचे ढाबा संचालक के भाई और ढाबे के स्टाफ ने उसे सीएचसी घटपुरी ले जाकर डॉक्टर को दिखाया लेकिन यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। इधर मामले की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई और परिजनों को मामले की सूचना भिजवाई गई है। ढाबा संचालक ने बताया कि उसके तबीयत बिगड़ने के कारण वह दवा लेने निकला था लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।