बदायूँ जनमत। अलापुर रोड पर मंडी समिति के पास बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात था और बदायूं में किराए पर घर लेकर अपने दोस्त के साथ रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
हादसा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मंडी समिति के पास स्थित सहस्त्रधाम गौरीशंकर देवालय के पास हुआ। बेकाबू ट्रक ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची भीड़ ने उसे उठाया और अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से मिले पर्स व मोबाइल आदि दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त कुँवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कसेर पनौटा निवासी जोगेंद्र (30) के रूप में हुई। हादसे की जानकारी पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि जोगेंद्र दातागंज तहसील क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में स्थित एसबीआई की ब्रांच में बतौर मैनेजर तैनात था। उसके पिता की मौत हो चुकी है और वही पूरे परिवार का खेवनहार था। युवक की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।