बदायूँ जनमत। वार्ड परिसीमन के कारण ककराला के करीब 50 मकानों के लोग बाल पोषाहार पोषण समेत अन्य योजनाओं से वंचित हैं। इस समस्या को दूर कराने को लेकर वार्ड निवासी नवाजिश खांन पुत्र अमानत अली खां लगातार प्रयासरत हैं लेकिन विभागीय लोग जांच के नाम पर टालमटोल करते आ रहे हैं।
आज मंगलवार को श्री खांन ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर फोन द्वारा इस समस्या को दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 17 के लगभग 50 मकानों को 2017 में परिसीमन में वार्ड 21 में शामिल कर दिया गया था। परंतु आज तक इन लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र के तहत यहां के लोगों को बाल पोषाहार पोषण एवं स्वास्थ्य परामर्श, टीकाकरण, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं आदि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। वार्ड 21 और वार्ड 17 दोनों आंगनवाड़ी केंद्र लाभ नहीं देते हैं, और ना ही टीकाकरण कराते हैं। उन्होंने इस समस्या का समाधान कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग की है।