बदायूँ जनमत। सीएचसी सैदपुर के अन्तर्गत आने वाले ब्लॉक के प्रत्येक उपकेन्द्र पर शनिवार को एक मेले का आयोजन किया गया। जिसमे किशोर, किशोरियों एवं युवाओं को स्वास्थ संबंधी जानकारी दी गई। उपकेन्द्र पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने निम्न बिंदुओ पर चर्चा की। जिसमें मानसिक अवसाद से कैसे छुटकारा पाए, माहवारी में सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करना ही सुरक्षित है, युवाओं को नशे से कैसे दूर करे, साथ ही साथ पोषण संबंधी और साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई। कुष्ठ रोग के बारे में भी जानकारी दी गई और उसके सफल इलाज के बारे में भी बताया गया।स्वास्थ मेले में लाभार्थियों ने बीपी, शुगर, कैंसर की जांच कराई तथा गर्भवती महिलाओं की भी सभी जरूरी जांचे की गई। उनको फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, की गोली बांटी गई। सैदपुर सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर फिरासत हुसैन अंसारी ने मेले का निरीक्षण किया।
इस मौके पर बीपीएम नवेद अहमद, बीसीपीएम रूपकिशोर, सीएचओ नीलम, शीरीन, अर्शी तथा समस्त आशा आदि मौजूद रहे।