बदायूॅं जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्राओं ने श्री केके मैमोरियल के तत्वावधान में बीबीएल स्कूल बरेली में आयोजित ‘क्विज’ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा व बुद्धिमत्ता का परचम लहराया। प्रतियोगिता में बरेली मंडल के लगभग 26 सीबीएसई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्राएं अक्सा अंसारी एवं स्वर्णिका सक्सेना ने स्पर्द्धा के अंत तक मंच पर फाइनल प्रतिभागियों में सम्मिलित होकर अपनी योग्यता को प्रमाणित किया। दोनों ही छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से नवाजा गया।
इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता व प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हुए यूँ ही उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए उनके मनोबल को बढ़ाया।
