सराहनीय: तारिक़ अंसारी एवार्ड से नवाजे गए हिलाल बदायूँनी, जिले का नाम देश में किया रोशन

खेल

बदायूॅं जनमत। कस्बा वज़ीरगंज के मशहूर शायर डॉ हिलाल बदायूँनी को बाराबंकी मेलारायगंज के मशहूर मेले में हज़रत जंगी शहीद रह. फाउंडेशन की जानिब से इस वर्ष का पहला तारिक़ अंसारी एवार्ड दिया गया। डॉ हिलाल बदायूँनी को ये एवार्ड देश के लिए उनकी उत्कृष्ट साहित्यिक सेवाओं व साहित्य में डॉक्टरेट हासिल करने के लिए प्रदान किया गया। ये एवार्ड पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर अरविंद कुमार सिंह गोप, विधायक फरीद महफूज़ किदवई, मध्यप्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मशहूर शायर डॉ अंजुम बाराबंकवी, सोशल ऐक्टिविस्ट फ़ज़ले इनाम मदनी, फराजुद्दीन किदवई समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में प्रदान किया गया। आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हिलाल बदायूँनी शिक्षा विभाग में भी कार्यरत हैं एवं साहित्य में एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित करके अपने जनपद का नाम पूरे देश मे रौशन कर रहे हैं। डॉ हिलाल बदायूँनी को इससे पूर्व मुम्बई सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उर्दू साहित्य में पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई एवं उनकी कई ग़ज़लें में मशहूर सिंगर्स ने गाई हैं। जिससे वज़ीरगंज का नाम एवं हिलाल बदायूँनी के गीतों को जिओ की कॉलर्स ट्यून मैं भी शामिल किया जा चुका है। साहित्य की विरासत संभाल रहे डॉ हिलाल बदायूँनी का कहना है…
ये शायरी का फन मुझे विरसे में मिला है।
जो कुछ भी हूँ मैं आज बुज़ुर्गों की दुआ है।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *