बदायूं में बैटरी चोरी के शक में युवक को पीटा; इलाज के दौरान मौत, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के शक में पांच लोगों ने सोमवार रात घर में घुसकर युवक को बेरहमी से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठामई निवासी प्रमोद कुमार निजी वाहन चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। गांव निवासी फनीस कुमार सिंह के ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई थी। उसने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। रविवार को फनीस ने प्रमोद पर शक जताते हुए पुलिस को नाम बताया। पुलिस ने प्रमोद की तलाश में उसके घर भी दबिश दी, लेकिन वह कहीं बाहर था। सोमवार को वह बिसौली से घर लौट रहा था, तभी फनीस व अन्य लोगों ने रास्ते में ही उसको घेरा, लेकिन वह किसी तरह से बचकर घर पहुंच गया।

घर में घुसकर किया था हमला…

परिजनों का आरोप है कि रात करीब आठ बजे 8-10 लोग प्रमोद के घर में घुस कर आए और उन पर हमला कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने शोर मचाया तो वह भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी बिसौली में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार रात करीब एक बजे इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। प्रमोद की मौत के बाद आरोपी गांव से भाग निकले। मृतक की पत्नी ममता ने गांव के ही फनीस कुमार सिंह, उसके बेटा सुदीप कुमार सिंह उर्फ भोलू, धर्मेंद्र लल्ला, मनदीप सिंह, विवेक के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *