बदायूं में युवक की मौत के 15 दिन बाद मिला शव; मोर्चरी में लाश रखकर भूले जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कुरई बदरपुर गांव का एक मामला सामने आया है। 42 वर्षीय मानसिक रोगी राजीव कुमार सिंह की मौत के 15 दिन बाद उनका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में मिला है। राजीव कुमार करीब 24-25 दिन पहले घर से लापता हो गए थे। उनका इलाज बरेली के मेंटल हॉस्पिटल में चल रहा था। वजीरगंज पुलिस ने राजीव को 10 जून को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के पीआई रजिस्टर में उनका सही पता दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने परिजनों को सूचित नहीं किया।
24 जून को राजीव की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रख दिया। न तो अस्पताल और न ही पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। आज जब शव से बदबू आने लगी और कीड़े निकलने लगे, तब जाकर अस्पताल कर्मचारियों ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय पर सूचना मिलती तो यह स्थिति नहीं बनती। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *