बदायूॅं जनमत। घर में अकेली नाबालिग लड़की से घर में घुसकर युवक ने रेप कर दिया। इस दौरान उसका सहयोगी घर के बाहर निगरानी करता रहा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। वहीं पीड़िता को मेडिकोलीगल के लिए भेजा गया है। इधर, एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 12 साल की एक लड़की घर में अकेली थी। पिता खेत पर काम कर रहे थे और मां उन्हें खाना देने गई थीं। मुकदमे के मुताबिक इसी बीच गांव का ही रजनेश और शिब्बू वहां आ धमके। शिब्बू घर के बाहर निगरानी करता रहा। जबकि रजनेश ने घर में घुसकर लड़की के साथ रेप किया। इस दौरान पीड़िता की मां खेत से लौट आई। उन्हें देखकर दोनों आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने मां को पूरा घटनाक्रम बताया तो शनिवार को पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। एसएचओ अलापुर उदयवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखा जा चुका है। आरोपी रजनेश गिरफ़्तार कर लिया गया है। वहीं शिब्बू की तलाश की जा रही है।
