लापरवाही; झोलाछाप से कराया प्रसव, पहले नवजात फिर पत्नी ने तोड़ा दम, झोलाछाप हुआ फरार

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। झोलाछाप ने बिना जांच के ही प्रसूता का प्रसव शुरू कर दिया। जिसमें पहले नवजात की मौत हो गई और आधा घंटे में ही प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। यह देख झोलाछाप मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों को कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया गया। शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू के रहने वाले कय्यूम ने अपनी पत्नी मुस्कान (25) को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार सुबह करीब चार बजे मोहल्ला मिर्धा टोला स्थित एक झोलाछाप के यहां भर्ती कराया। मौजूद कर्मचारियों व कथित डॉक्टर ने सामान्य प्रसव होने की बात कही। पति का आरोप है कि कुछ ही देर में कर्मचारी ने पत्नी को एक इंजेक्शन लगा दिया। कुछ ही देर में मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया, जिसकी मौत हो गई। इसके बाद मुस्कान की हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते प्रसूता मुस्कान ने भी दम तोड़ दिया।

परिजनों ने गलत इलाज और इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया…

परिजनों ने गलत इलाज व इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों को कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत किया गया और शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जच्चा-बच्चा के शव पोस्टमॉर्टम को भेजे हैं।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *