पहलगाम के आतंकी हमले में शहीदों को इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान शहर के अंबेडकर पार्क में में मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम बोर्ड के चेयरमैन मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री उस्मानी ने कहा पहलगाम में आतंकवादी हमले में 28 बेकसूर लोगों की जानें चली गईं। हम इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और मारे गए लोगों के परिवारों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही भारत सरकार से मांग करते हैं की जल्द से जल्द हमले का पर्दाफाश किया जाये और दोषियों कों कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर हमले में मारे गए लोगों के प्रति संयुक्त रूप से संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिलाध्यक्ष इबादुर्रहमान, साहिबे आलम, डॉ सतीश एडवोकेट, डॉ इत्तेहाद आलम, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, वीरेंद्र जाटव जिला अध्यक्ष यूथ सपा, अनिल गोस्वामी, शशांक यादव, अब्दुससुबूर प्रधानाचार्य इस्लामिया कालेज आदि मौजूद रहे।       

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *