बदायूं में रेप पीड़िता ने पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप, आरोपी पक्ष ने तमंचा दिखाया, केस दर्ज

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। मंगलवार रात को लड़की टॉयलेट गई थी। इसी दौरान गांव का एक नाबालिग लड़का वहां आ गया। आरोपी ने लड़की का मुंह बंद कर उसके साथ रेप किया। पीड़िता के शोर मचाने पर उसका भाई और परिजन मौके पर पहुंच गए। भाई ने आरोपी पर डंडे से हमला किया। आरोपी अपनी चप्पलें छोड़कर मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने यूपी डायल 112 पर शिकायत की। पीआरवी पीड़िता और उसके परिजनों को पुलिस चौकी ले गई। पीड़िता का आरोप है कि चौकी पर पुलिसकर्मियों ने उसे जेल भेजने की धमकी देकर वापस भेज दिया। वापसी के दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता के परिवार को तमंचा दिखाकर समझौते का दबाव बनाया। बुधवार को पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *