गंगा नदी की बाढ़ में कटे प्राथमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण को विधायक ने रखी आधारशिला

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। उसहैत क्षेत्र ग्राम जटा में पिछले वर्ष बाढ़ में प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग गंगा नदी में समा गई थी। जिसके कारण पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने शासन स्तर पर विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद शासन स्तर से विद्यालय निर्माण की अनुमति प्रदान की गई थी। साथ ही 34 लाख रुपये जारी किये गये थे।
विधायक राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को गंगा के किनारे बसे गांव जटा में पहुंचकर 34 लख रुपए से प्राथमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण की भूमि पूजन करके आधारशिला रखी। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ विद्यालय का निर्माण कराया जाए। जिसमें नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर देश के निर्माण में अग्रसर होंगे।
उधर म्याऊं ब्लॉक के रामगंगा के किनारे गांव में पिछले वर्ष में बाढ़ में दो विद्यालय बह गए थे। प्राथमिक विद्यालय सिमरिया तेंदू और नवादा प्राथमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण भी का शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया। इस मौके पर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, रामसेवक वर्मा, जदुनाथ सिंह, ओम प्रताप सिंह, जबर सिंह कश्यप, राम मूर्ति शाक्य, भूप सिंह, विश्वनाथ सिंह शाक्य, नंदकिशोर पाठक, योगेश शाक्य, खालिद अली आदि मौजूद रहे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *