चालान कटने पर ई रिक्शा चालक ने पुलिस चौकी के सामने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। सिविल लाइंस कोतवाली की मंडी समिति पुलिस चौकी के पास एक ई-रिक्शा चालक युवक ने 500 रुपये का चालान काटे जाने की वजह से पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस चौकी के पास मौजूद ट्रैफिक व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और थाने ले गए, जहां उससे पूछताछ की गई।
शहर की मंडी समिति के रहने वाले अनुज पुत्र गेंदा सिंह ई-रिक्शा चालक हैं। अनुज ने बताया कि उनका लाइसेंस न होने की वजह से मंडी समिति के पास टीएसआई आरएल राजपूत ने 500 रुपये का चालान काट दिया। कल भी चालान के नाम पर उनसे पुलिस लाइन चौराहे पर एक हजार की वसूली की थी। उन्होंने लाइसेंस बनवा लिया है और उनके पास लाइट व्हीकल लाइसेंस की रसीद भी है, लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी, जिससे परेशान होकर उन्होंने मंडी समिति के पास स्थित पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदा और अपने ऊपर डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगे।
हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने अनुज को समय रहते पकड़ लिया, जिससे वह बच गया। फिलहाल युवक को सिविल लाइंस कोतवाली में ले जाकर टीएसआई आरएल राजपूत द्वारा मुकदमा दर्ज कराने और मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिले में लापरवाही की वजह से कई लोग आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। इनमें आत्मदाह के प्रयास के दौरान झुलसने की वजह से सदर कोतवाली की नई सराय के रहने वाले गुलफाम की मौत भी हो चुकी है।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *