बदायूँ जनमत। जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि 11 जुलाई से कांवड यात्रा प्रारंभ हो रही है। जिसमें समीपवर्ती जनपदों के साथ-साथ क्षेत्रीय श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए कछला गंगा घाट पर लाखों की संख्या में आते हैं। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक शुक्रवार को सायं 08 बजे से सोमवार सांय 05 बजे तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिये पहले से व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। यात्रियों के बसों में सफर करने से पूर्व अवगत करा दिया जाये कि यात्री कहां से बैठेगे तथा कहां उतरेगें तथा बसों का किस रूट पर क्या किराया होगा। चालक व परिचालक यात्रियों से उचित व्यवहार करें। रूट परिवर्तन की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। कांवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।