आवारा कुत्तों ने गौशाला में मृत गाय को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से की शिकायत

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। लापरवाही के चलते आवारा कुत्तों ने गौशाला में मृत गाय को अपना निवाला बना लिया। इस पर एतराज़ जताते हुए ग्रामीणों ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से लिखित शिकायती पत्र देकर जांच कर करवाई की मांग की है।
उसावां ब्लॉक क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को मुख्यचिकित्सा को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में स्थायी गौशाला है। जहां गौशाला में लगभग बीते 4 महा पूर्व 2 दिन के फासले से 4 गायों की भूंख से मौत हो चुकी है। जिसके चलते एक गाय 26 अगस्त को भूंख से मरी थी। जिसको गौशाला में आवारा कुत्तों ने नोच कर अपना निवाला बनाया था। जिसकी सूचना फोन के माध्यम से उसावां पशु चिकित्सा अधिकारी को दी थी। लेकिन, पशु चिकित्सा अधिकारी ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं अब दो दिन पूर्व 17 दिसंबर को एक गाय और गौशाला में मरी थी। जिसकी जानकारी उसावां पशु चिकित्सा अधिकारी को दी, इस पर भी उसावां पशु चिकित्सा अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
पिछले कुछ दिनों पूर्व दातागंज उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने गौशाला का निरीक्षण किया था। तो गांव में घूम रहीं छुट्टा गाय पकड़ कर गौशाला में बंद कर दी थीं। लेकिन अब फिर गायों की दुर्दशा हो रही है। ग्रामीणों ने पशुचिकित्सा अधिकारी से सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव के केशव सिंह, राम रक्षपाल, रामलखन, बृजेश कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, भानु प्रताप उर्फ गोलू, मनु प्रताप सिंह, चरण सिंह, भूदेव, सुखदेव, राजवीर, ओमवीर, सुनील, अरिन्द्र प्रताप सिंह आदि लोगों ने पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *