कार्यवाही : शराब माफिया यशपाल पटेल की लाखों की संपत्ति जब्त..

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। शराब माफिया यशपाल पटेल के खिलाफ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को उसकी एक कार और एक प्लॉट को जब्त कर लिया गया, जिसकी कीमत करीब नौ लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने प्लॉट पर एक नोटिस बोर्ड भी लगाया है। अगर उस पर माफिया या उसके परिवार निर्माण कराने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
शुक्रवार शाम सीओ सिटी आलोक मिश्रा, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश शुक्ला, बिनावर इंस्पेक्टर खीम सिंह जलाल, नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, खेड़ा नवादा चौकी इंचार्ज सुमित शर्मा और लेखपाल आकाश सक्सेना ढोल नगाड़े के साथ पक्का ताल के नजदीक शराब माफिया के प्लॉट पर पहुंचे। सीओ सिटी ने बताया कि शराब माफिया यशपाल कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बाबट का रहने वाला है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उझानी में शराब बनाते पकड़ा गया था। दूसरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया। जब तिगुलापुर कांड हुआ था, तब पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पुरानी चुंगी देसी शराब की दुकान पर छापा मारा था। तब यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब, खाली पौए, ढक्कन और स्टीकर आदि बरामद हुए थे। इसमें कोतवाली में अनुज्ञापी और शराब माफिया यशपाल पटेल समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके अलावा पुलिस ने एक गैंगस्टर का मामला दर्ज किया था। इसकी सुनवाई डीएम कोर्ट में चल रही है।
शुक्रवार को डीएम के आदेश पर ही सभी अधिकारी पक्का ताल पहुंचे और माफिया का प्लॉट कब्जे में लिया। इसके अलावा एक कार जब्त की गई है। उसकी कीमत करीब तीन लाख है। प्लॉट की कीमत छह लाख बताई गई है। प्लॉट पर एक नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *