डीएपी यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों के साथ कांग्रेसियों ने की आवाज बुलंद, मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। प्रांतीय आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क पर इकट्ठा हुए और वहां पर डीएपी यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया। जुलूस के रूप में जाकर कलेक्ट्रेट पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
धरना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों तथा कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि डीएपी यूरिया खाद की कीमतें तो ऐसे ही आसमान छू रही है और उसके बावजूद भी किसानों को समय से डीएपी यूरिया उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खाद का कट्टा किस सीमा तक जा चुका है परंतु किसान के उत्पादन गेहूं, गन्ना, धान आदि का मूल्य किसानों के लिए नहीं बढ़ा है। लेकिन यही चीज जब किसान से लेकर दुकान पर चली जाती हैं तो उनको मॉडिफाई करके उनका मूल्य दुगना तिगुना पैसा व्यापारी लोग वसूल करते हैं। आगे कहा कि समय पर डीएपी, यूरिया खाद किसानों को मिलना चाहिए और मूल्य भी निर्धारित रेट से कम करके किसानों को उपलब्ध कराना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि जब किसान को यूरिया खाद की जरूरत होती है, उसे समय पर नहीं मिल पाती ना ही निर्धारित मूल्य पर मिल पाती है। बल्कि, किसान को ब्लैक में खरीदनी पड़ती है। उन्होंने शासन से मांग की कि जमाखोरों ब्लैक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और किसानों को खाद उपलब्ध होना चाहिए।
धरना स्थल पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जिला महासचिव इगलास हुसैन, जिला एससी एसटी कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, हरवीर सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत ने भी किसानों से संबंधित समस्याएं रखीं ।धरना स्थल एवं ज्ञापन देने वालों में प्रेमपाल, रमन सिंह, वीरेश, सुमित, साहब सिंह, रामपाल सिंह, मनीष सिंह, मोहम्मद जावेद, फरीद अहमद, बबलू सिंह, वीरपाल सिंह, सफदर खान, उवैस अली आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *