बदायूॅं जनमत। बीती रात पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसकी सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और गौकशी के उपकरणों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटना थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम बगरैन की है। पुलिस टीम हतरा मनवा रोड के पास झाड़ियों की आड लेकर आरोपियों का इन्तजार कर रही थी। कुछ देर बाद ग्राम हतरा की ओर से हाथों मे प्लास्टिक के कट्टे व थैले लेकर पाँच व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। जिनको देखकर मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यह वही लोग हैं जिन्होंने बगरैन मे गोकशी की थी। थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा गौकशी की घटना के अंजाम देने जा रहे 05 अभियुक्तगण 1.वसीम, 2-शारिक, 3- तफ्शीर, 4. हबीब, 5- कासिम को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से की गई पूछताछ के आधार पर जानकारी हुई कि अभियुक्तगण 1-शानू पुत्र मेहदी हसन निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज 2- राशिद उर्फ टुईया पुत्र हामिद अंसारी निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज उरैना अगेई के जंगल मे मो0सा0 से गौकशी करने जा रहे है। पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तो को मोटर साइकिल से आते हुए देखा तो पुलिस टीम ने रुकने को इशारा किया जिस पर अभियुक्तगण ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये। पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ में अभियुक्तगण पर फायर किये जिसमे अभियुक्त शानू पुत्र मेहदी हसन निवासी हतरा थाना वजीरगंज के बांये पैर मे गोली लगने से घायल होकर गिर गया, तथा कांस्टेबल निखिल पवांर भी अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर की गयी फायरिंग में घायल हो गया। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा अभियुक्त राशिद उर्फ टुईया उपरोक्त अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फायर करता हुआ फरार हो गया। अभियुक्त शानू उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व नाल मे फंसा एक खोखा व पास पडे 03 खोखा कारतूस तथा एक मो0सा0 स्पेलेन्डर काला रंग बिना नम्बर बरामद हुई।
पूछताछ का विवरण…
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 26.03.2024 की रात्रि में 1.शानू 2- राशिद उर्फ टुईया, 3-.आसिफ, 4. कासिम उपरोक्त ने बगरैन बिसौली रोड पर शमशान घाट के पास आवारा घूम रहे गोवंशीय पशुओं की हत्या कर उनके माँस को वसीम, शारिक, तफ्शीर, हबीब उपरोक्त को बेचा गया। जिन्होंने अपने गाँव मे बेच दिया था। आज रात फिर से इन सभी अभियुक्तगण का उरैना से आगे जंगल में अगेई से आने वाले चकरोड के पास मिलकर जंगल मे घूम रहे आवारा पशु पकडकर काटने का प्लान था कि उससे पहले ही पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जंगल मे घूमने वाले आवारा पशुओं की गौकशी करने का कार्य करते हैं। जिससे उन्हें अधिक लाभ प्राप्त होता है।
https://youtu.be/t3UPeKYQIbc?si=G2xS5LQ_XQMfC_hP