मानदेय न मिलने पर शौचालय की केयर टेकर महिला पति समेत पेट्रोल डालकर आग लगाने पहुंची ब्लॉक, मचा हंगामा

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। शुक्रवार दोपहर म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र की शौचालय पर तैनात केयर टेकर एक महिला व उसका पति हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर ब्लाक कार्यालय पहुंची। पीड़ित महिला 21 माह से मानदेय न मिलने की गुहार लगाते हुए, खुद को आग लगाने की चेतावनी देने लगी। जिस पर ब्लाक परिसर में हंगामा मच गया। वहीं अधिकारियों ने पीड़ित महिला की शांति पूर्वक बात सुनकर, संबंधित सचिव सुनील कुमार को आदेशित किया कि इनका मानदेय भुगतान कर दिया जाए।
कल तक मानदेय खाते में पड़ जाने के आश्वाशन पर दोनो पति पत्नी अपने अपने घर चले गए। यह पूरा प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र के गांव चितौरा धनौरा निवासी पूजा देवी पत्नी प्रेमचंद शौचालए पर केयर टेकर पर कार्यरत है। जहाँ पिछले 21 महा से पूजा का मानदेय नहीं मिला है। केयर टेकर पूजा देवी ने बताया कि मानदेय को लेकर कई बार सचिव एवं प्रधान से मांग की गई। जिसके बाद मानदेय न मिलने पर खण्ड विकास अधिकारी व ज़िले पर सम्बंधित अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं केयर टेकर पूजा देवी व पति प्रेमचंद ने बताया परेशान होकर मजबूरन शुक्रवार को ब्लॉक पहुँच कर यह कदम उठाया है। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आत्महत्या कर लेंगे। इधर इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अनुरूद्ध कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरी जानकारी में मामला नहीं था। आज मेरी जानकारी में आया है। इसमें किसकी कमी रही है जिसकी आज शाम तक जांच हो जाएगी। जिसके बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।

ब्लॉक कार्यालय पर हाथ में पेट्रोल लेकर पहुंचे पति पत्नी : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *