बदायूँ जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सरेली निवासी राजेश उर्फ रज्जू की जेसीबी से बार कर हत्या के बाद उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ हत्या और षड़यंत्र रचने का मुकदमा पंजीकृत किया है।
मृतक राजेश के भाई तेजपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके भाई को फोन करके बुलाया गया था। इसमें वहीं काम कर रहे कुछ लोगों का षड़यंत्र था कि राजेश और उसके भाई मुनीश के साथ मारपीट कर व जेसीबी का बॉकट मारकर राजेश को जान से मार देंगे व उसके शव को रेत के गड्ढे में दबाने की कोशिश थी।
तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने नामजद 1. राजेश पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी दातागंज, 2. हरकेश, 3. सरवेंद्र पुत्रगण मुलायम सिंह निवासी ग्राम सरेली उसहैत, 4. जेसीबी अॉपरेटर विनोद पुत्र नामालूम के खिलाफ हत्या और षड़यंत्र रहने वाले का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। थानाध्यक्ष अवधेश सिंह सेंगर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटे हैं।