बदायूं में सड़क किनारे पड़े घायल युवक को देख एसएसपी ने रुकवाया काफिला, मदद के बाद आगे बढ़े

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। जहां लोग सड़कों पर घायल राहगीरों को देख किनारा कर लेते हैं, वहीं जनपद में ऐसे भी अधिकारी हैं जो घायल व्यक्ति को न सिर्फ अस्पताल पहुंचते हैं बल्कि उनके उपचार में आए खर्च को भी उठाने को तैयार होते हैं।
ऐसा ही एक मामला कोतवाली बिसौली क्षेत्र के पनौड़ी गांव के पास देखने को मिला। जहां गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को सड़क पर पड़ा देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश सिंह मदद को अपनी गाड़ी से उतर पड़े। उन्होंने अपनी गाड़ी में रखे फर्स्ट एड बॉक्स से उसका प्राथमिक उपचार किया। फिर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीती रात नगर बिसौली की विवाहिता रचना की हत्या के मामले में घटनास्थल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर सड़क किनारे पड़ी बाईक और घायल युवक पर पड़ी। तत्काल एसएसपी ने अपनी गाड़ी रूकवाई और घायल का हालचाल जाना। उसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर, परिजनों को सूचना दी। उसके बाद एसएसपी का काफिला अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ। एसएसपी के मदद करने के अंदाज की लोग चर्चा कर रहे हैं।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *