दावते इस्लामी इंडिया ने बदायूं में लगायें सौ पौधे, इस्लामियां कालेज में हुआ पौधरोपण

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। दावत-ए-इस्लामी इंडिया के कल्याण विभाग (जीएनआरएफ) के वृक्षारोपण अभियान के तहत आज जिले के इस्लामियां इण्टर कॉलेज हाइवे के पास और कई घरों में सौ पौधे लगाये गये।
दावत-ए-इस्लामी इंडिया की ओर से पिछले कई वर्षों से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक देशभर में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं। जो फलदार एवं छायादार वृक्ष बनकर लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। इस उपयोगी अभियान को जारी रखते हुए इस वर्ष भी एक जुलाई से दस जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते उझानी, सहसवान, बदायूं, ककराला, अलापुर आदि में पौधारोपण कर आम लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया गया। जीएनआरएफ ने (पौधा लगाना है और दरख़्त बनाना है) का नारा दिया है।
वृक्षारोपण अभियान के मौके पर इस्लामियां इण्टर कॉलेज के प्रीसिपल अब्दुसुबूर सर, फरहत सर, अब्दुल अलीम सर, कॉलेज स्टाफ और कई डिपार्टमेंट के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही जिला निगरान सलमान खान, उवैस अली, शान खान, शारिक खान, शोएब, साहिल, दावत-ए-इस्लामी इंडिया के पदाधिकारी शामिल रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *