महिला मेट दिवस कार्यक्रम में पहुचीं महिलाओं से ब्लॉक अधिकारियों ने नहीं लिया ज्ञापन, मायूस लौटी महिलाएं

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। उसावां ब्लाक क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायतों से दर्जनों महिलाएं शनिवार को महिला मेट दिवस के कार्यक्रम में ब्लाक प्रांगण में एकत्र हुई। जहां महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की। महिलाओं ने नारेबाजी के बाद खंड विकास अधिकारी के नाम एक ज्ञापन पत्र लिखा। पत्र में महिलाओं ने कहा कि सरकार ने बीते लगभग डेढ़ वर्ष पहले एन आर एल एम के माध्यम से प्रति ग्राम पंचायत पर महिलाओं की मेट के पद पर चयन किया है। जिसके लिए महिलाएं निरंतर ग्राम पंचायत पर हो रहे मनरेगा के तहत कार्य की मांग कर रही हैं। जहां महिलाओं को काम नहीं दिया जा रहा है। वहीं एकत्र महिलाओं ने कहा कि एपीओ सचिव एवं ब्लॉक के संबंधित सभी बाबू से कई बार मौखिक एवं लिखित पत्र देकर काम के लिए मांग कर चुके हैं।
महिलाओं ने ब्लॉक प्रांगण में मीडिया को बताया कि शनिवार 7 जनवरी को ब्लॉक की लगभग दो दर्जन महिलाएं जिनका मेट पद पर चयन हुआ है वह एकत्र हुई थी। जिन्होंने सामूहिक अपना ज्ञापन पत्र देने के लिए ब्लॉक कार्यालय में जब संपर्क किया। तो वहां खंड विकास अधिकारी एवं एपीओ नहीं थे। वहीं महिला मेट रिंकी ने बताया कि ज्ञापन पत्र लेकर ब्लॉक के बाबू एवं एडीओ पंचायत के पास गए, तो दोनों ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। जिसके बाद महिला मेट रिंकी ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर की टेबल पर ज्ञापन पत्र रखकर हम सभी लोग चले आए हैं। ज्ञापन देने वाली महिलाओं में अंकिता, मनोरमा, रिंकी, गीता देवी, सपना देवी, मनीषा देवी, गीता देवी, गुड़िया रानी, रूबी आदि मौजूद थीं।
इस संबंध में जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि महिला मेट का ज्ञापन न लेना बहुत ही गलत बात है। जांच कर एडीओ पंचायत पर कार्रवाई करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *