बदायूं में जमीन के फर्जी दाखिल खारिज मामले सुनवाई न‌ होने पर बुजुर्ग ने तहसील में खाया ज़हर

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। सदर तहसील परिसर में एक बुजुर्ग ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की तो अफरा तफरी मच गई। आरोप है कि उनकी जमीन का दाखिल खारिज बिना किसी बैनामे के किसी और के नाम कर दिया गया है। तमाम चक्कर लगाने के बाद भी जिम्मेदारों से राहत नहीं मिली तो उन्होंने गुरुवार को यह कदम उठा लिया। तहसीलदार कर्मवीर सिंह उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
शहर से सटे गांव नगला शहर की निवासी अरुण सिंह (71) गुरुवार को तहसील पहुंचे और दोपहर तकरीबन 3 बजे उन्होंने वहां जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर तहसील के कर्मचारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में मामला तहसीलदार तक पहुंचा तो उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
रूम सिंह ने बताया कि तकरीबन 7 साल पहले उन्होंने एक जमीन का बैनामा कराया था और उसके बाद वह जमीन दाखिल खारिज प्रक्रिया के बाद उनके नाम आ गई। जबकि पिछले दिनों उस जमीन का पुनः दाखिल खारिज हुआ और वह जमीन मुन्नी देवी नाम की महिला के नाम से रिकॉर्ड में दर्शाने लगी। इसी आपत्ति को लेकर कई बार तहसील आए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने आत्महत्या की कोशिश कर डाली।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *