बदायूँ जनमत। गंगा स्नान को आए मामा-भांजे नहाते वक्त डूब गए। भांजे का शव तो मिल गया लेकिन मामा की तलाश जारी है। दोनों नाबालिग थे। फिलहाल स्थानीय गोताखोर लापता की तलाश में जुटे हैं।
हाथरस के थाना सादाबाद इलाके के रसामई गांव में रहने वाले नेत्रपाल का परिवार गंगा स्नान को गुरुवार दोपहर बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित कछला गंगा घाट पहुंचा था। इन श्रद्धालुओं की संख्या 14 थी। नेत्रपाल का बेटा राजेश (16) और साला गौरी शंकर (15) पुत्र रामेश्वर निवासी कस्बा जगनेर जनपद आगरा भी शामिल थे। दोनों यहां परिजनों के साथ गंगा स्नान कर रहे थे। इस दौरान गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूबने लगे।
परिजनों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद गोताखोरों में भी गंगा में छलांग लगा दी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर राजेश को तो तलाश लाए लेकिन दूसरे किशोर का शाम तक कोई पता नहीं चल सका है। हालांकि गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं।