बदायूॅं जनमत। घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ देख आरोपी चालक ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। त्योहार से पहले बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी राहुल सोमवार सुबह करीब 11 बजे पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल से घर लौटे थे। राहुल व उनकी पत्नी घर के अंदर चले गए, जबकि उनकी बेटी निक्की (5) घर के बाहर ही खेलने लगी। इसी बीच बोरिंग मशीन को ले जा ट्रैक्टर ने घर के सामने निक्की को कुचल दिया। ट्रैक्टर का पहिया चढ़ जाने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
पहिये में फंसकर घिसटती गई मासूम…
बच्ची का शव पहिये में फंसकर घिसटता चला गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोग भी घर से बाहर आ गए। खुद को घिरा देख चालक ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन छोड़कर भाग गया। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। उघैती इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।