बदायूं राजकीय महिला महाविद्यालय में रेंजर्स शिविर का समापन, मीराबाई टोली प्रथम और रजिया सुल्तान रही द्वितीय

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे जगदंबा इकाई की रेंजर्स पांच दिवसीय शिविर के पांचवें दिन का आरंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजधन द्वारा ध्वजारोहण कर एवं ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ। ध्वज शिष्टाचार के उपरांत रेंजर्स की सभी टोलियों द्वारा तंबुओं का निर्माण किया गया। तंबू निर्माण में पांच डंडे, सात डंडे, झंडी संकेत, टोली नाम, गैजेट निर्माण आदि दर्शाया। तंबू निर्माण का निरीक्षण मुख्य अतिथि गिन्दो देवी महाविद्यालय से समाजशास्त्र प्राध्यापक डॉ सरला चक्रवर्ती ने किया, साथ में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सतीश कुमार, डॉ बृजेश कुमार, डॉ ऋषभ भारद्वाज ने भी निर्णायक की भूमिका निभाई। रेंजर्स की सभी 11 टोलियों ने 11 तंबूओं का निर्माण किया। जिसमें प्रथम स्थान मीराबाई टोली, द्वितीय स्थान रजिया सुल्तान टोली और तृतीय स्थान झांसी की रानी टोली का रहा।
मुख्य अतिथि डॉ सरला चक्रवर्ती ने सभी टोलियों की सजावट, अनुशासन और निर्माण को सराहा। तंबू निर्माण पश्चात सभी रेंजर्स द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक “महिला सशक्तिकरण” रहा, जिसमें लगभग 40 रेंजर्स ने प्रतिभाग किया एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भारत स्काउट गाइड नियम पर था, जिसमें 75 रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। निबंध में प्रथम स्थान फहमीदा इफरा, द्वितीय स्थान सुमेरा रहमान, तृतीय स्थान सुरभि शाक्य का रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुरभि शर्मा, द्वितीय स्थान भूमिका भारती एवं तृतीय स्थान वर्षा कुमारी का रहा। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ बृजेश कुमार, डॉ ऋषभ भारद्वाज एवं डॉ भावना सिंह रहे। प्रतियोगिताओं के बाद निपुण स्तरीय रेंजर्स का दीक्षा समारोह भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त मोहम्मद असरार और जिला मुख्य आयुक्त संजीव शर्मा द्वारा किया गया। दीक्षा संस्कार की प्रतिज्ञा दिलवाने के उपरांत रेंजर्स पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। जिसमें तंबू निर्माण, भोजन निर्माण, पौधारोपण, निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही शिविर में रहे बेस्ट रेंजर पुरस्कार तैयबा, सुमेरा, अनम, हंस मुखी एवं अरीबा को दिया गया। उत्तम दलनायक का पुरस्कार अंशिका, गुलचमन, काजल, अनमता एवं सुरभि को दिया गया। पांच दिवसीय शिविर के अंतर्गत बेस्ट टोली का पुरस्कार इंदिरा गांधी टोली को मिला। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रेंजर्स अधिकारी कुमारी सरिता गौतम ने किया।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *