बदायूॅं जनमत। यूपी बोर्ड परीक्षा की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। 12वीं में शहर के श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी राधे ने 94.20 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। 91.60 अंकों के साथ अहमद रज़ा सिद्दीकी दूसरे और 91 प्रतिशत अंकों के साथ द्रौपदी देवी इंटर कॉलेज के छात्र कनिष्क ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं 10वीं में द्रौपदी देवी इंटर कॉलेज के नमन पाठक ने 94.33 प्रतिशत अंक हासिल करके जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। 93.83 अंकों के साथ शिवदेवी सरस्वती विद्या मंदिर की स्वाति पाठक दूसरे और 93.33 प्रतिशत अंकों के साथ उझानी के एसकेएसआर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सिद्धांत दुबे ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।